प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के चेन्नई में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ‘चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस’ को झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के चेन्नई में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ-साथ ट्रेन के चालक दल के साथ भी संवाद किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘वंदे भारत एक्सप्रेस की बदौलत दो अद्भुत शहरों चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच अब और भी बेहतर कनेक्टिविटी हो गई है। ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया और इस अवसर पर युवा मित्रों से मुलाकात भी की।’
The wonderful cities of Chennai and Coimbatore have even better connectivity thanks to the Vande Bharat Express. Flagged off the train and also met young friends on the occasion. pic.twitter.com/srlIf91PlL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023