कोई भी देश अलग-थलग रहकर प्रगति नहीं कर सकता; हमें मानवता के सामूहिक विकास के लिए मिलकर काम करना होगा: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि कोई भी देश अलग-थलग रहकर प्रगति नहीं कर सकता और हमें वैश्विक विकास, शांति और सद्भाव के लिए मिलकर काम करना होगा। जलवायु परिवर्तन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, इससे हमें यह एहसास हुआ है कि दुनिया एक है और मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए जलवायु परिवर्तन के खतरों का सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा।
उपराष्ट्रपति ने आज उपराष्ट्रपति निवास में फ्रांस इंडिया फाउंडेशन से आए यंग लीडर्स के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद के दौरान ये टिप्पणियां कीं।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar interacted with a delegation of Young Leaders from the France India Foundation at Upa Rashtrapati Nivas today. @MEAIndia @FranceinIndia pic.twitter.com/rQ3UM6hArD
— Vice President of India (@VPIndia) April 13, 2023