प्रधानमंत्री ने मन की बात पर अंजू बॉबी जॉर्ज का लेख साझा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की उपाध्यक्ष सुश्री अंजू बॉबी जॉर्ज का एक लेख साझा किया है, जिसमें लेखिका ने मन की बात के राष्ट्र की खेल उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में विकसित होने की बात कही है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की उपाध्यक्ष, @anjubobbygeorg1 ने लिखा है कि कैसे #MannKiBaat एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां खेल क्षेत्र से जुड़ी देश की उपलब्धियों को सामने लाया जाता है।”
Vice President of Athletics Federation of India, @anjubobbygeorg1 writes how #MannKiBaat has become a platform where the country's achievements on the sports front are brought to light. pic.twitter.com/pDtlJ2KTe2
— PMO India (@PMOIndia) April 19, 2023