पलक झपकते ही हो जाएगा खेल, पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट के हाथ में दिखे ये डिवाइस तो हो जाएं सावधान
Petrol Scam: पेट्रोल पंप पर कई बार अटेंडेंट आपके साथ पेट्रोल भरने में घपला करता है हालांकि ऐसा बहुत ही कम होता है लेकिन अब मार्केट में एक नया स्कैम आ गया है जिससे बचने की जरूरत है.
अगर आपके पास एक वाहन है चाहे वह बाइक है हो या कार, तो आपको पेट्रोल या डीजल भरवा दे समय अटेंडेंट पर नजर रखने की जरूरत है क्योंकि अब मार्केट में एक नया जुगाड़ निकला है जिसकी मदद से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अटेंडेंट आपके साथ फ्रॉड कर रहे हैं. फ्रॉड करने यह तरीका इतना हाईटेक है कि आप अगर ध्यान ना दें तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके साथ घपला हो गए हैं.