NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया प्रधानमंत्री

पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

“उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है: पीएम मोदी”

“पीएम @narendramodi ने फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।