प्रधानमंत्री ने सिक्किम के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को बधाई दी है। श्री मोदी ने सिक्किम के निरंतर विकास के लिए भी प्रार्थना की।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“सिक्किम के मेरे बहनों और भाइयों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। असाधारण प्राकृतिक सुंदरता और मेहनती लोगों से परिपूर्ण यह एक अद्भुत राज्य है। राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर जैविक खेती में काफी प्रगति की है। मैं सिक्किम के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Statehood Day wishes to my sisters and brothers of Sikkim. This is a wonderful state, blessed with exceptional natural beauty and hardworking people. The state has attained immense progress in various areas notably organic farming. I pray for the continuous development of Sikkim.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2023