NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खुशखबरी : देश को जल्द मिल जाएगी वैक्सीन

देश में कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में देश के करोड़ो लोग वैक्सीन के इंतज़ार में हैं। इस बीच देश के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों के लिए खुशखबरी सुनाई। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में देश के 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन को पहुंचा दिया जाएगा। मालूम हो कि देश – विदेश की कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन को बनाने में लगी है। कुछ स कंपनियों के वैक्सीन्स का ट्रायल फेज भी चल रहा है।

क्या कहा डॉक्टर हर्षवर्धन ने?

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन कि इस बात की पूरी सम्भावना है कि अगले 3 -4 महीने में हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इसके बाद सरकार लोगों तक वैक्सीन पहुँचाना भी शुरू कर देंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि जून जुलाई तक देश के 25 से 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जाए।
साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संकट को देखते हुए सावधानी बरतने, मास्क पहनने और सामाजिक दुरी कायम रखने की भी अपील की।

युद्धस्तर पर चल रही है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीन प्रमुख संस्थान जिनके द्वारा वैक्सीन को बनाया जा रहा है उसका दौरा कर चुके हैं। इन संस्थानों में जाके प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बनाने को लेकर प्रगति का ज़ायज़ा लिया। इसके अलावा, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी तरह की स्थितियों के अनुसार भंडारण और लोगों तक पहुंचाने के की तैयारी की जा रही है। वहीं, वैक्सीन पर काम कर रहीं कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे और वैक्सीन विकास पर चर्चा करेंगे।