प्रधानमंत्री की ईरान इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर 24 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में ईरान इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और आतंकवाद से मुकाबला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने चाबहार परियोजना सहित बुनियादी ढांचा सहयोग को तेजी से बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रईसी को ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर बधाई दी।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने ईरान की ब्रिक्स सदस्यता के लिए भारत के समर्थन के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।