NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नई – नवेली सेक्युलर बनी शिवसेना का बड़ा एलान, करवाएगी अजान पाठ  प्रतियोगिता

महाराष्ट्र में भाजपा का साथ छोड़ने के बाद और कांग्रेस – एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही उद्धव सरकार अपने आप को सेक्युलर दिखाने की कोशिश में लगी रहती है। इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए शिवसेना ने फैसला किया है कि वे राज्य में मुस्लिम बच्चों के लिए अजान पाठ के प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी। इसकी घोषणा शिवसेना दक्षिण मुंबई डिवीजन के प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने की।

इस फैसले का बचाव करते हुए सकपाल ने कहा कि वो गीता पाठ की तर्ज़ में राज्य में अज़ान पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं। इससे मुस्लिम बच्चों को अज़ान पढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। आलोचकों ने शिवसेना के इस कदम की निंदा की है और इसे अल्पसंख्यकों को साधने का प्रयास मात्र बताया है।

उनके मन में अज़ान पाठ प्रतियोगिता कराने का विचार कैसे आया इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि “मैं मरीन लाइन्स में बड़ा कब्रिस्तान के बगल में रहता हूँ। यही कारण है कि मुझे हर दिन अजान सुनने को मिलती है। मैंने अजान को अद्भुत और मनभावन पाया है। जो भी इसे एक बार सुनता है, वह अजान के अगले शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार करता है। यही कारण है कि मेरे मन में मुस्लिम समुदाय के बच्चों के लिए अज़ान प्रतियोगिता आयोजित करने का विचार आया।”

शिवसेना करेगी बच्चों को पुरस्कृत

शिवसेना ने ये भी बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिवसेना के तरफ से पुरस्कार भी दिया जाएगा। ताकि बच्चों के मन में अज़ान को लेकर उत्साह जागे, और वे इसका पाठ नियमित रूप से करे