NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एनएचपीसी ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लिया

भारत के सबसे बड़े जलविद्युत विकास संगठन एनएचपीसी लिमिटेड ने 11 से 15 जून, 2023 तक गोथेनबर्ग, स्वीडन में आयोजित बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग (आईसीओएलडी 2023) की 91वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया। एनएचपीसी प्रतिनिधिमंडल ने जलविद्युत विकासकर्ताओं के सामने पेश आ रहे मुश्किलों मुद्दों पर कई पेपर्स और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिसकी प्रतिभागियों ने अत्यधिक सराहना की। जिन विषयों पर एनएचपीसी ने पेपर्स प्रस्तुत किए उनमें बांधों के प्रबंधन और सुरक्षा, रिसाव नियंत्रण उपायों, भूकंपीय पहलुओं और बांधों की मरम्मत और पुनर्वास से संबंधित मुद्दे शामिल थे।

जलविद्युत विकास के क्षेत्र में एनएचपीसी की क्षमताओं को इस कार्यक्रम में एक विशेष पवेलियन में प्रदर्शित किया गया। एनएचपीसी के अधिकारियों ने सेडिमेंटेशन पर आईसीओएलडी तकनीकी समिति की चर्चाओं में भी भाग लिया और झरनों में बनी परियोजनाओं में तलछट प्रबंधन के अपने अनुभव को साझा किया।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने से एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के पूरे तौर पर अनुभव और ज्ञान में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

एनएचपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निदेशक (वित्त), श्री आर.पी. गोयल और निदेशक (परियोजनाएं), श्री बिस्वजीत बसु ने किया। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में कार्यकारी निदेशक श्री एम.जी. गोखले, समूह महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक मंजूषा मिश्रा, महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, महाप्रबंधक श्री आर.एम.ए खान, उप महाप्रबंधक श्री दिनेश, उप महाप्रबंधक श्री सुनील जे. गणवीर, वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदीप गर्नायक, वरिष्ठ प्रबंधक श्री मैनाक घोष, वरिष्ठ प्रबंधक पल्लवी खन्ना और प्रबंधक श्री वरुण अग्रवाल शामिल थे।

आईसीओएलडी 2023 में गोथेनबर्ग, स्वीडन में एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निदेशक (वित्त) श्री आर.पी. गोयल और निदेशक (परियोजनाएं) श्री बिस्वजीत बसु