प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एसडब्ल्यूएएमआईएच (स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग) निधि के तहत बेंगलुरु की पहली परियोजना के नए मकान मालिकों को बधाई दी है। इस परियोजना ने अपने सपनों का घर खरीदने में 3000 से अधिक परिवारों की मदद की है।
बेंगलुरु दक्षिण से सांसद श्री तेजस्वी सूर्या के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“जिन लोगों को घर मिला, उन्हें बधाई।”
Congratulations to those who have got their homes. https://t.co/b5NY3okhXH
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2023