NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिवसेना बंगाल में नहीं लड़ेगी चुनाव, जानिए किस पार्टी का कर रही है समर्थन

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना बंगाल में अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारेगी। शिवसेना ने तृणमूल कांग्रेस से चुनाव में एकजुट रहने का वादा किया है। गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने भी ममता बनर्जी को समर्थन देना का एलान किया था।

ममता बनर्जी बंगाल की असली शेरनी

संजय राउत ने कहा कि बंगाल में दीदी बनाम अन्य का मुकाबला प्रतीत हो रहा है। केंद्र सरकार वहां पर धन- बल , मीडिया और सेंट्रल एजेंसियों का उपयोग तृणमूल के नेताओं को तोड़ने में कर रही है। इसलिए हमने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से विचार करके ये फैसला किया है कि हम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि बंगाल के चुनाव में हम पूरी तरीके से ममता बनर्जी के साथ खड़े रहेंगे। संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए ये सभी बाते कही। इससे पहले शिवसेना के बंगाल में चुनाव लड़ने के बारे में बात की जा रही थी।