केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा ईएफटीए के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच लंदन में सफल बैठक
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के प्रतिनिधिमंडल के साथ सफल बैठक की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बडलाइजर आर्टिडा ने किया। यह बैठक 11-12 जुलाई, 2023 को लंदन में हुई। सुश्री हेलेन बडलाइजर आर्टिडा के साथ ईएफटीए देशों के फार्मास्युटिकल, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के हितधारक भी थे।
श्री पीयूष गोयल और हेलेन बडलाइजर आर्टिडा के बीच बातचीत उपयोगी थी। व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) वार्ताओं को शीघ्र पूरा करने के साझा लक्ष्य के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई। इन वार्ताओं का प्राथमिक उद्देश्य एक निष्पक्ष, पारस्परिक रूप से लाभकारी और भारत तथा ईएफटीए के बीच व्यापक व्यापार समझौता है।
कुछ महीनों से भारत और ईएफटीए द्वारा महत्वपूर्ण रूप से सहयोग में तेजी लाई गई है और इसमें टीईपीए वार्ताओं को शीघ्र समाप्त करने के लक्ष्य के प्रति दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता प्रमुखता से दिखाई दी। अंतिम समझौता की दिशा में प्रगति की मजबूत इच्छा के साथ लंदन बैठक ने इस प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित किया।
श्री पीयूष गोयल ने बैठक में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें सार्थक और सहयोगी तरीके से बातचीत हुई। उन्होंने व्यापक व्यापार समझौते के महत्व पर बल दिया जो भारत और ईएफटीए दोनों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं की पूर्ति करे, घनिष्ठ आर्थिक संबंधों और सतत विकास को प्रोत्साहित करे।
स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बडलाइजर आर्टिडा ने श्री गोयल के विचारों से सहमति जताई और भारत सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की तथा व्यापक टीईपीए के माध्यम से साकार किए जा सकने वाले सार्थक परिणामों में विश्वास व्यक्त किया।
लंदन की सफल बैठक से भारत और ईएफटीए के बीच चल रही वार्ताओं को गति मिली। दोनों पक्षों ने टीईपीए वार्ता में तेजी लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं को स्वीकार किया। टीईपीए के सफलतापूर्वक समापन होने से नए प्रगाढ़ आर्थिक सहयोग संभव होगा, भारत और ईएफटीए दोनों के लिए विकास और समृद्धि में तेजी आएगी।