संग- संग नाचे अमरिंदर सिंह और फ़ारुक़ अब्दुल्ला, देखे वीडियो
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक शादी के समारोह का है, जहाँ पर पहले फ़ारुक़ अब्दुल्ला गीत के तान पर झूमते हुए नज़र आते हैं। फिर वो अपने साथ इस डांस में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी शामिल कर लेते हैं और दोनों नेता जमकर झूमते हुए नज़र आते हैं।
देखे वीडियो
मौका था पंजाब के मुख्यमंत्री की पोती की शादी का। दोनों नेता पुराने गानों पर झूमतें नज़र आए।
ये दोनों ही गाने मोहम्मद रफी ने 60-70 के दशक में गाए थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी रविवार को आदित्य नारंग से हुई है, जो दिल्ली के एक कारोबारी देविन नारंग के बेटे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनके सिसवान फार्महाउस पर हुए समारोह में पंजाबी गाना सुहाग भी गाया, जब वह नवविवाहित जोड़े और अपनी पत्नी प्रणीत कौर के साथ बैठे थे.
टूटने की कगार पर टीएमसी, 10 विधायक और 3 सांसद भाजपा के संपर्क में