NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री ने देश के हर कोने में अत्याधुनिक तकनीक लाने की प्रतिबद्धता को दोहराया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर कोने में अत्याधुनिक तकनीक लाने की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि कई जिलों में 3 लाख से अधिक 5जी साइटों की सफल स्थापना हमारी इस तकनीकी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

विश्व के दूसरे सबसे बड़े 5जी इकोसिस्टम के बारे में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

“भारत डिजिटल कनेक्टिविटी में आगे बढ़ा है! कई जिलों में 3 लाख से अधिक 5जी साइटों की सफल स्थापना हमारी तकनीकी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रतीक है। 5जी का इतनी तेजी से प्रसार, देश के हर कोने में अत्याधुनिक तकनीक लाने, लोगों के जीवन में बदलाव लाने और प्रगति को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”