NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के कालकाजी की आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं ने घर के अपने सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट में बताया कि वे दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना के तहत पक्के मकान आवंटित किए गए लाभार्थियों द्वारा उन्हें लिखे गए पत्रों से अभिभूत हैं।

लाभार्थी महिलाओं ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र सौंपे। विदेश मंत्री उनसे मिलने आए थे। लाभार्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त की और उनके सपने को साकार करने और योजना के माध्यम से उनके जीवन को सुगम बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

“दिल्ली के कालकाजी की उन माताओं और बहनों के पत्रों को पाकर अभिभूत हूं, जिन्हें ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिले हैं। विदेश मंत्री @DrSJaishankar जी जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। वे बताती हैं कि कैसे इस स्कीम के जरिए उनका वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान बना है। पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए यूं ही प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी।”