100 दिनों का हुआ किसान आंदोलन, बोले राकेश टिकैत, “आखिरी साँस तक लड़ेंगे और जीतेंगे
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज 100वां दिन है। किसान अब भी दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डर पर जमे हुए हैं। इस मौके पर किसानों ने काले झंडे दिखाने और केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने की घोषणा की है। इस बीच, किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ समाधान तक, आखिरी सांस तक संघर्ष चलेगा और हम जीतेंगे।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के नेता और पोस्टर बॉय राकेश टिकैत ने शनिवार सुबह ट्वीट करके कहा, “किसान संघर्ष के 100 दिन. समाधान तक… आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे. लड़ेंगे… जीतेंगे.” उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ खड़े होने वाले किसानों का आभार भी जताया है।
किसान संघर्ष के 100 दिन
समाधान तक आखिरी सांस तक संघर्ष करेगे।
लड़ेंगे जीतेंगे#FarmersProtests100Days @AHindinews @PTI_News @ndtvindia @abhisar_sharma @RAVIAZADBKU @news24tvchannel pic.twitter.com/HOWcJYWiOz— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) March 6, 2021
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के मौके पर किसान कुंडली-मानेसर-पलवल यानी KMP एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे के लिए नाकेबंदी करेंगे। ये नाकेबंदी सुबह 11:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक होगी. किसानों ने कहा है कि काला दिवस के दिन एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा भी फ्री कराए जाएंगे।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। पिछले साल 26 नवंबर से ही किसान हजारों की संख्या में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर अलग-अलग जगह धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।