जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 को जारी रखते हुए, स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों को अपनाते हुए विभिन्न स्वच्छता और स्थिरता अभियान चलाया है।
मंत्रालय ने नवंबर 2022 से अगस्त 2023 की अवधि के दौरान अपने कर्मचारियों और जनता के बीच जागरूकता को प्रोत्साहन देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों को अपना कर द्विमासिक स्वच्छता अभियान आयोजित करते हुए विशेष अभियान में हिस्सा लिया।
Embracing the ideals of #SwachhBharat Mission, @tribalaffairsin participated in the #SpecialCampaign to foster awareness among its staff & the public during (Nov 2022-Aug '23).
(1/2)@DARPG_GoI @DrJitendraSingh @MundaArjun @renukasinghbjp @Bishweswar_Tudu @PIB_MoTA @swachhbharat pic.twitter.com/IfJvN62OYl— Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India (@TribalAffairsIn) September 12, 2023
मंत्रालय द्वारा विशेष अभियान के दौरान निम्नलिखित लक्ष्य प्राप्त किये गये:
मंत्रालय के कार्यालयों की महीने में दो बार गहन सफाई की गई।
जनजातीय कार्य मंत्रालय के नई दिल्ली के शास्त्री भवन में सम्मेलन कक्ष का नवीनीकरण किया गया।
नई दिल्ली के भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) भवन में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान में मंत्रालय के रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित किया गया।
नई दिल्ली के जीवन तारा बिल्डिंग में जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यालय स्थल के गलियारों की सफाई की गई।
🧹Cleanliness drives are being organised in all the Offices & Divisions of Ministry of Tribal Affairs on a regular basis as part of the Special Campaign 2.0 initiative.
(1/2)#SpecialCampaign@PMOIndia @DARPG_GoI @DrJitendraSingh @MDoNER_India @MundaArjun @KirenRijiju pic.twitter.com/LqNvUDkHzZ— Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India (@TribalAffairsIn) September 12, 2023
जनजातीय कार्य मंत्रालय विशेष अभियान से संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वच्छता के विशेष अभियान 3.0 के दौरान इस दिशा में मंत्रालय के लगातार प्रयास जारी रहेंगे।