NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री ने प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया :

“श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शाश्वत ज्ञान और असीम करुणा के प्रतीक के रूप में खड़े हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज बानी, दिव्यता से भरपूर, समय और सीमाओं से परे, लाखों लोगों को प्रेम, एकता और शांति के मार्ग पर ले जाती है। यह हमें मानवता अपनाने, निस्वार्थ भाव से सेवा करने और जीवन के हर पहलू में सद्भाव तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर मेरी शुभकामनाएं।