शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में पंच प्रण और स्वच्छता शपथ दिलाई गई
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव, संजय कुमार ने ब्यूरो प्रमुखों और स्वायत्त निकायों के प्रमुखों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को पंच प्राण और स्वच्छता शपथ दिलाई।
Secretary, Department of School Education & Literacy, Ministry of Education, Shri @sanjayjavin administered the #PanchPran and #Swachhta pledges to the Bureau Heads and heads of Autonomous Bodies and senior officials of the Ministry.
Shri Kumar emphasized the importance of… pic.twitter.com/V9V2NDf72Z
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) September 18, 2023
कुमार ने सामूहिक प्रयासों के माध्यम से भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के हमारे प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए छात्रों को पंच प्राण प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित करने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने स्वच्छता अभियान 3.0 के महत्व को भी रेखांकित किया और विशेष रूप से छात्रों के बीच इसके महत्व पर जागरूकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।