NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अनुराग सिंह ठाकुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) के अंतर्गत एथलीटों को सम्मानित किया

केन्द्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नयी दिल्ली में 19 सितंबर 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत एथलीटों को सम्मानित किया।

अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) ऐसे खिलाड़ियों की सहायता के लिये बनाया गया है जो कि अच्छा खेलते हैं लेकिन निर्धन और जरूरतमंद परिवारों से हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत खेलकूद का सामान खरीदने और प्रशिक्षण में मदद की जाती है। इसमें अब तक 270 खिलाड़ियों को करीब 8.15 करोड़ रूपये की सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन खिलाड़ियों को आज सहायता उपलब्ध कराई गई वह भी अच्छा खेलते हैं और उन्हें कुछ निश्चित सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार एथलीटों को सहायता उपलब्ध करा रही है, चाहे यह टीओपीएस(टॉप्स) के जरिये हो अथवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) के जरिये दी जा रही हो। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीटों को हरसंभव समर्थन दिया है और वह खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देते रहेंगे।

एशियाई खेलों के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद है कि इस साल भारत अब तक के सर्वाधिक पदक जीतेगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष को ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों, कोचों और उनके पारिवारिक सदस्यों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित किया गया है जो कि चिकित्सीय इलाज, चोट, अथवा शर्तों में सुधार, खेलकूद का सामान खरीदने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों आदि में भाग लेने के कारण कठिन स्थिति में रह रहे हैं।