सीबीडीटी ने ‘विशेष अभियान 3.0 स्वच्छता लक्ष्य’ प्राप्त करने को काफी तेज गति प्रदान की
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित आयकर विभाग के कार्यालयों में ‘स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0’ चला रहा है। इसकी शुरुआत 15 सितंबर, 2023 से प्रारंभिक या तैयारी चरण के साथ हुई, ताकि उन लक्ष्यों की पहचान की जा सके जिन्हें इस अभियान अवधि के दौरान हासिल किया जाना है। मुख्य अभियान 2 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ और यह 31 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इस अभियान के दौरान ‘सरकारी कार्यालयों में आम जनता के अनुभव’ को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
2 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीबीडीटी के अध्यक्ष ने स्वच्छ और कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और जन समुदाय की भागीदारी के साथ पूरे भारत में 175 से भी अधिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए गए। सीबीडीटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अभियान को स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाते हुए इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीबीडीटी के विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता रैली, स्वच्छता रंगोली, स्वच्छता वृक्षारोपण और स्वच्छता साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसी माह विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान को तेज गति प्रदान की जाएगी।
जैसा कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा परिकल्पना की गई है, सीबीडीटी का लक्ष्य सभी कार्यालयों में स्वच्छता की परिपूर्णता हासिल करना है। विशेष अभियान के प्रारंभिक या तैयारी चरण की शुरुआत से लेकर अब तक सीबीडीटी ने स्वच्छता अभियान चलाने के लिए देश भर में लगभग 505 स्थलों की पहचान की है। इसके अलावा, फाइलों को हटाने, स्क्रैप के निपटान, शिकायतों के समाधान और लंबित संदर्भों के निराकरण के लक्ष्य भी तय किए गए हैं। इस अभियान की प्रगति पर हर दिन पैनी नजर रखी जा रही है और संबंधित डेटा को डीएआरपीजी द्वारा होस्ट किए गए एससीपीडीएम पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
सीबीडीटी आम जनता तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने और स्वच्छता अभियानों के तहत अपने प्रयासों को सभी के सामने प्रस्तुत करने के लिए पारंपरिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रहा है। स्वच्छता अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयकर विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, प्रधान मुख्य आयुक्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय हैंडल और राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) द्वारा ‘एक्स’ पर 700 से भी अधिक पोस्ट/रीपोस्ट की गई हैं। विभाग के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी इस अभियान का काफी प्रचार-प्रसार किया गया है।
सीबीडीटी में ‘विशेष अभियान 3.0’ काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है और विभाग का लक्ष्य पिछले दो विशेष अभियानों में हासिल की गई अपनी उपलब्धि की तुलना में इस वर्ष अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना है।