प्रधानमंत्री ने पुरुषों की ब्रिज टीम को एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पुरुषों की टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः
‘भारतीय पुरुष ब्रिज टीम को उनके असाधारण प्रदर्शन और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए बधाई।
राजू तोलानी, अजय प्रभाकर खरे, सुमित मुखर्जी, राजेश्वर तिवारी, जगजी शिवदासानी और संदीप ठाकरन ने उल्लेखनीय प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया।’
Congrats to the Indian Men's Bridge Team for their exceptional performance and clinching the Silver Medal at the Asian Games.
Raju Tolani, Ajay Prabhakar Khare, Sumit Mukherjee, Rajeshwar Tiwari, Jaggy Shivdasani and Sandeep Thakral have shown remarkable brilliance and… pic.twitter.com/svlpUy3Acx
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023