9वें पी20 शिखर सम्मेलन से पहले कल ‘मिशन लाइफ पर संसदीय फोरम’ की बैठक होगी
दुनिया भर के सांसद 12 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली में लाइफ पर संसदीय फोरम (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) की बैठक में सतत जीवन शैली को आगे बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। ‘मिशन लाइफ पर फोरम’ की बैठक दरअसल दो दिवसीय जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20 शिखर सम्मेलन) के 9वें संस्करण से पहले आयोजित की जाएगी। पी20 शिखर सम्मेलन 13-14 अक्टूबर, 2023 के दौरान यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा। जून 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘लाइफ’ जन आंदोलन एक विश्वव्यापी प्रयास है जो सतत जीवन शैली की हिमायत करने और हमारे पर्यावरण के संरक्षण के लिए समर्पित है।
‘लाइफ’ पर संसदीय फोरम का विशेष महत्व है, जो सांसदों के लिए अपनी-अपनी अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने और सतत जीवनयापन को बढ़ावा देने वाले सफल दृष्टिकोण को साझा करने के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा, यह ‘लाइफ’ जन आंदोलन और इसके प्रमुख उद्देश्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आर्थर सेसर परेरा डी लीरा, चैंबर ऑफ डेप्युटीज के अध्यक्ष, ब्राजील; माननीय सर लिंडसे हॉयल, हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटेन के अध्यक्ष; माननीय डॉ. अशेबिरी गायो, पैन अफ़्रीकी संसद के कार्यवाहक अध्यक्ष; माननीया एना लिलिया रिवेरा रिवेरा, सीनेट की अध्यक्ष, मेक्सिको; माननीय किम जिन-प्यो, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, कोरिया गणराज्य; माननीय अमोस मासोंडो, नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेज के अध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका; माननीय शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली, सरकारी परिषद के अध्यक्ष, ओमान; माननीय दुआर्ते पाचेको, अध्यक्ष, अंतर-संसदीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश की संसद के अध्यक्ष माननीय डॉ. शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्टूबर, 2023 को पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया की संसद के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी अर्थात सीनेटर माननीया सू लाइन्स, ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की अध्यक्ष और माननीय मिल्टन डिक, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, ऑस्ट्रेलिया इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली पहुंच गए।
इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान एसडीजी के लिए एजेंडा 2030: उपलब्धियों को दर्शाना, प्रगति में तेजी लाना; हरित भविष्य के लिए सतत ऊर्जा परिवर्तन प्रवेश द्वार है; महिला-पुरुष समानता को मुख्यधारा में लाना- महिलाओं की प्रगति से लेकर महिलाओं के नेतृत्व में विकास तक; और सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये विषय आज हमारे सामने मौजूद महत्वपूर्ण वैश्विक समस्याओं से निपटने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हैं। इनमें समग्र रणनीति शामिल है जिसका उद्देश्य ऐसे अपेक्षाकृत अधिक न्यायसंगत, समावेशी, और सतत भविष्य का निर्माण करना है जिससे सभी लाभान्वित हों।
Welcome to India! 🙏
Lok Sabha Speaker and Chair of the P20 Summit @ombirlakota welcomes Presiding Officers and other distinguished guests from parliaments of #G20 & invited countries arriving in #NewDelhi.
📹 Watch the video message#G20India #Parliament20 pic.twitter.com/8oESAcBa6m
— G20 India (@g20org) October 11, 2023