NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने आगामी एशियाई पैरा खेलों के लिए 303 एथलीटों और 143 प्रशिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने आगामी एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए 17 खेल स्पर्धाओं के कुल 303 खिलाड़ियों को मंजूरी दी है। मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के दल का हिस्सा बनने के लिए कुल 143 प्रशिक्षकों, सहचरों, अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों को भी मंजूरी दे दी।

एथलीटों की सूची में 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं। इनमें से 123 एथलीटों के सबसे बड़े दल को एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए मंजूरी दी गई है। वर्ष 2018 में आयोजित एशियाई पैरा खेलों के पिछले संस्करण में 13 खेल स्पर्धाओं में कुल 190 एथलीटों ने भाग लिया था। पैरा खेलों के उस संस्करण में भारत ने 15 स्वर्ण सहित कुल 72 पदक जीते थे।

कृपया नीचे उन एथलीटों, प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की सूची देखें जो आगामी एशियाई पैरा खेल 2022 के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगे।