HAPPY WOMEN’S DAY 2021: किसान आंदोलन सँभालने टिकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएँ
हर साल 8 मार्च को बड़े पैमाने पर INTERNATIONAL WOMEN’S DAY बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हम आसपास के उन महिलाओं के लिए मनाते हैं, जिनके होने से मानवता का अस्तित्व है।
मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश को INTERNATIONAL WOMENS DAY की शुभकामनाएँ दी।
Saluting our indomitable #NariShakti on International Women's Day! India takes pride in the many accomplishments of the women of our nation. It is our Government’s honour to be getting the opportunity to work towards furthering women empowerment across a wide range of sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
On the occasion of International Women's Day, greetings and best wishes to all fellow citizens. Women in our country are setting new records and achievements in various fields. Let us collectively resolve to promote gender justice and eliminate inequality between women and men.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2021
टिकरी बॉर्डर की कमान अब महिलाओं के हाथ में
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ 100 दिनों से भी अधिक से किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन और इससे पहले हुए शाहीन बाग़ आंदोलन में एक बात देखने के मिली। भारतीय महिलाओं ने इन दोनों ही आन्दोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अगर ये कहे कि कुछ हद तक इन आन्दोलनों की कमान भी इन्हीं के हाथों में रही तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। टिकरी बॉर्डर पर फिलहाल हज़ारों की संख्या में महिलाओं का जमावड़ा है, देश और दुनिया में इनकी ख्याति बढ़ रही हैं। कुछ ही दिनों पहले दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन में से एक ‘TIMES’ ने अपने कवर पेज पर इनको जगह दी है। आज भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाऐं टिकरी बॉर्डर पहुंची है ताकि आंदोलन की कमान अपने हाथ में लिया जा सके।
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय जन स्वास्थ्य टीमें भेजी