प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में भागीदारी करने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा:
“एशियाई पैरा खेलों के शुभारंभ के साथ, अपने उत्कृष्ट भारतीय दल को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं! भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक एथलीट की एक प्रेरणादायक जीवन यात्रा है। मुझे विश्वास है कि वे भारतीय खेल कौशल के वास्तविक सार का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।”
As the Asian Para Games begin, I convey my best wishes to the incredible Indian contingent! Each athlete representing India has an inspiring life journey. I am confident they will give a glimpse of the true essence of Indian sportsmanship. pic.twitter.com/nFhFgpIUU4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023