प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स में पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अशोक को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा गेम्स में पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अशोक को बधाई दी है।
उन्होंने अशोक के अविश्वसनीय कौशल, शक्ति और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा :
“हमारे पैरा पॉवरलिफ्टर अशोक के लिए एक विजयी मुस्कान का पल!
पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अशोक को बधाई।
उनके अविश्वसनीय कौशल, शक्ति और दृढ़ संकल्प ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”
A triumphant moment for our para powerlifter Ashok!
Congratulations Ashok on your Bronze Medal win in the Men's – 65 kg event.
His incredible skill, strength and determination have brought glory to our nation. pic.twitter.com/bA2VqJRsoR
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023