राष्ट्रपति 26 से 27 अक्टूबर तक कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 से 27 अक्टूबर, 2023 तक कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगी।

26 अक्टूबर को, राष्ट्रपति बेंगलुरु, कर्नाटक में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु, के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत इसके स्थापना सप्ताह का उद्घाटन करेंगी। वह आईआईएम बेंगलुरु में एनएस राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग (एनएसआरसीईएल) की महिला उद्यमियों और अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगी।

27 अक्टूबर को राष्ट्रपति भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिलनाडु के 8वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।