रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल पर शिकायत निवारण तंत्र
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्री ने बताया है कि रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल पर उपभोक्ता के लिए आवेदन/दावे में कोई भी बदलाव/संशोधन करने के लिए आवेदन के विभिन्न चरणों में अनुरोध करने का प्रावधान किया गया है। पोर्टल पर अब तक 15,942 अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15,053 अनुरोधों का समाधान किया जा चुका है।
यह जानकारी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज, 12 दिसंबर, 2023 को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।