कैप्टेन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच चल रही बैठक ख़त्म, क्या निकलेगा समाधान ?
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिच किसानों की समस्या को लेकर जो बैठक चल रही थी वो ख़त्म हो गई है। मीडिया से बात करते हुए कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अमित शाह जी से अनुरोध किया है कि सरकार किसानों की मांग को सुने और उसपे उचित करवाई करे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति के लिए बहुत जरूरी है कि सरकार किसानों की बात सुने।
#FarmerFury – Captain Amarinder Singh speaks for the Farmers.
Meeting between Chief Minister Captain Amarinder Singh & Home Minister Amit Shah ends.
Request Farmers to listen: Captain Amarinder Singh@_pallavighosh shares details with @AnushaSoni23 pic.twitter.com/pIIjG3PaFt
— News18 (@CNNnews18) December 3, 2020
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से ज्यादा से किसानों का आंदोलन चल रहा है। केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने दिल्ली को घेर रखा है। उनकी एक ही मांग है कि जब तक किसानों की मांगे मांगकर सरकार इस कानून को निरस्त नहीं करती है किसान पीछे नहीं हटेंगे
राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के ऊपर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा।
काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2020
गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष सरकार पर पहले से ही हमलावर है। फ़िलहाल मोदी सरकार बैकफुट पर खेल रही हैं।