NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैप्टेन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच चल रही बैठक ख़त्म, क्या निकलेगा समाधान ?

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिच किसानों की समस्या को लेकर जो बैठक चल रही थी वो ख़त्म हो गई है। मीडिया से बात करते हुए कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अमित शाह जी से अनुरोध किया है कि सरकार किसानों की मांग को सुने और उसपे उचित करवाई करे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति के लिए बहुत जरूरी है कि सरकार किसानों की बात सुने।

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से ज्यादा से किसानों का आंदोलन चल रहा है। केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने दिल्ली को घेर रखा है। उनकी एक ही मांग है कि जब तक किसानों की मांगे मांगकर सरकार इस कानून को निरस्त नहीं करती है किसान पीछे नहीं हटेंगे

राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के ऊपर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष सरकार पर पहले से ही हमलावर है। फ़िलहाल मोदी सरकार बैकफुट पर खेल रही हैं।