NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दीदी के जवाब में भाजपा का नया पोस्टर, “VOTE FOR MODI DADA”

बंगाल चुनाव दिन – प्रतिदिन रोचक और ऐतिहासिक बनता जा रहा है। भाजपा यहाँ पर टीएमसी के गढ़ को ढाहने की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा ने प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों को बंगाल के मोर्चे पर तैनात कर दिया है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीछे नहीं हैं, उन्होंने इस चुनाव में ‘बाहरी बनाम भीतरी’ को मुद्दा बनाकर लगातार तीसरी बार बंगाल का ताज अपने सर पर सजाने की कोशिश में है। ममता बनर्जी ने अपने पुराने साथी और टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करके इस सीट को रोचक और हॉट शीट बना दिया है।

फिलहाल बंगाल चुनाव पर पुरे देश की नज़ारे टिकी हुई है। ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे’ का नारा देकर चुनावी माहौल को गर्म करने का काम किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ममता बनर्जी को जवाब देते हुए ब्रिगेड मैदान में रैली की। साथ ही खबर है कि आगामी 18 मार्च को फिर पीएम मोदी बंगाल आ रहे हैं और उनकी सभा पुरुलिया में होगी। सूबे में पीएम 20 से ज्यादा चुनावी रैलियां कर सकते हैं। चुनाव से पहले दो और रविवार को तीसरी रैली बंगाल में पीएम कर चुके हैं।

उधर ममता भी पीछे नहीं हैं। आगामी 13 मार्च से ममता भी अपना धुआंधार चुनाव प्रचार जंगलमहल पुरुलिया से सटे बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनपुर से शुरू करेंगी। इससे पहले वह मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर जाएंगी और अगले दिन वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। दो दिनों में ममता कोलकाता और सिलीगुड़ी में दो पदयात्रा कर चुकी हैं।