मोदी सरकार में कृषि क्षेत्र का बुरा हाल, निर्यात के क्षेत्र में बेहतर थी मनमोहन सरकार
किसान आंदोलन के बीच में एक नई रिपोर्ट निकल के सामने आई है। जिसमे बताया गया है कि मनमोहन सरकार के दौरान कृषि निर्यात क्षेत्र में भारत की तररकी हो रही थी, वहीँ मोदी के कार्यकाल के दौरान कृषि निर्यात में लगातार कमी देखने को मिल रही है।
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा है कि कृषि क्षेत्र में विकास तभी संभव हो जब सरकार का ध्यान कृषि केंद्रित हो वरना वही हाल होता है जो वर्तमान में हो रहा है।
A booming growth trajectory for our agriculture sector can only result from sound, thoughtful, farmer-centric policies. If not, the devastating results are for all to see. pic.twitter.com/Ky6HLKtCgy
— Congress (@INCIndia) December 3, 2020
मोदी सरकार में कितनी घटी कृषि निर्यात
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल यानी 2014 से लेकर 2019 तक में भारत के कृषि निर्यात में 11 प्रतिशत की कमी आई है। जहाँ आर्थिक वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाला था उस वक़्त भारत 42.86 बिलियन डॉलर का कृषि उत्पात विदेशों में निर्यात करती थी जो 2019 में घटकर 38.5 बिलियन डॉलर पर आ गई है।
कांग्रेस के वक़्त में क्या थी स्थिति
मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत की कृषि आधारित सामानों की निर्यात की स्थिति काफी अच्छी थी। मालूम हो कि जब कांग्रेस 2009 में दुबारा चुनकर आई थी,उस वक़्त भारत में 17. 92 बिलियन डॉलर का निर्यात हो रहा था जो 2014 तक बढ़ते- बढ़ते 42. 86 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई थी। मनमोहन सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इसमें 142 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।