भाजपा को लेकर कंगना का ट्वीट, बोली -ये अब एक राजनीतिक पार्टी नहीं रही, बल्कि…
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वे एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती है। भारतीय जनता पार्टी को लेकर कंगना का प्रेम किसी से छुपा नहीं हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और भाजपा का समर्थन करती नज़र आती है। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को लेकर ऐसी बाते कही है, जिसने सबको चौका दिया है।
कंगना रनौत ने ट्वीटर पर एक बार फिर से भाजपा का समर्थन करते हुए लिखा कि भाजपा अब महज़ एक राजनीतिक पार्टी नहीं रही बल्कि एक पंथ बन चुकी है। उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा, लोग इस पर जमकर रियेक्ट भी कर रहे हैं।
Looking at the current situation in the country it can be said that BJP is not a political party anymore it is a CULT and Narendra Modi is not just a leader anymore he is a RAGE ….
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2021
कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की। इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि उत्साह हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों तेजस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह हाल ही में दिल्ली पहुंची थीं, जिसकी फोटो और वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी. कंगना रनौत इसके अलावा धाकड़ और थलाइवी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. थलाइवी फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी. इससे इतर एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म पंगा में दिखाई दी थीं. फिल्म में उन्होंने एक कुश्ती प्लेयर की भूमिका निभाई थी.