CM योगी के कपड़ो पर अखिलेश का तंज- मैं कुछ नहीं बोल सकता, वो योगी है
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के सदन में दिए गए उस बयान पर जिसमे उन्होंने कहा था कि आजकल सदन के भीतर खूब लाल, पिले, हरे, नीले टोपी वाले दिखाई दे रहे हैं। बाहर के लोग इन्हें ड्रामा पार्टी कहते हैं। इससे सदन का अपमान होता है। अखिलेश यादव ने अब इस बयान पर जोड़दार पलटवार किया है।
उन्होंने न्यूज़ 18 के शो आर- पार में एंकर अमिश देवगन से बात करते हुए कहा, ” वो योगी हैं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन, सबको पता है कि ड्रामेबाज कौन है।
अखिलेश ने आगे कहा, “ये लाल टोपी हमारी राजनीतिक पहचान है, लोहिया से लेकर नेताजी तक ने लाल टोपी पहनी”
योगी ने कहा था, “एक बार मैं बेसिक शिक्षा परिषद् के स्कूल में एक बच्चे के अन्नप्रासन कार्यक्रम में गया था। जहाँ पर कुछ टोपी वाले लोग मेरा विरोध करने आ गए , उन्हें देखकर वहां खड़े एक बच्चे ने कहा मम्मी वो देखा गुंडा। अब अब सोचिए इन टोपी वालों के लिए समाज में क्या धारणा बची है।