मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल पर तीन महीनों में पंजीकरण करने वाले युवाओं की संख्या 1.45 करोड़ के पार
मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल ने 31 जनवरी 2024 तक 1.45 करोड़ से अधिक पंजीकरणों के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ऐसा इस पोर्टल के उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के कारण संभव हो सका है जो कुछ ही मिनटों में पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर देता है। यह पोर्टल पहले से ही देश के युवाओं को रचनात्मक और परिवर्तनकारी प्रयासों के लिए संघटित किए जाने को प्रभावित कर रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस, यानी 31 अक्टूबर 2023 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत (माय भारत)’ मंच का शुभारंभ किया था। माय भारत पोर्टल की परिकल्पना युवाओं के विकास और युवाओं के नेतृत्व में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण, प्रौद्योगिकी-संचालित सुविधाप्रदाता के रूप में की गई है, जिसका लक्ष्य युवाओं को उनकी आकांक्षाएं पूरी करने और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के लिए निष्पक्ष अवसर प्रदान करना है। यह एक ‘फिजिटल प्लेटफॉर्म’ (फिजिकल+ डिजिटल) है, जिसमें वास्तविक गतिविधि के साथ-साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है। वास्तविक गतिविधियों और डिजिटल कनेक्टिविटी का मिश्रण इस मंच की आधुनिक, गतिशील प्रकृति को दर्शाता है।
देश भर के नौजवान, माय भारत पोर्टल (https://www.mybharat.gov.in/) पर पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न अवसरों और आयोजनों के लिए साइन अप कर सकते हैं। माय भारत तेजी से युवा विकास के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में उभरा है, जो पुलिस, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) और विभिन्न मंत्रालयों के साथ विविध अवसरों, कार्यक्रमों और स्वयंसेवी गतिविधियों की पेशकश करता है। राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी 2024 को पूरे भारत में 1 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने यात्रियों के लिए बेहतर सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सहायता के लिए यातायात पुलिस के साथ काम किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 जनवरी 2024 को एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों से बातचीत में माय भारत की सफलता का उल्लेख करते हुए, पोर्टल को इतने कम समय में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने इस मंच की तीव्र और प्रभावशाली पहुंच को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भारत की इक्कीसवीं सदी के युवाओं के लिए सबसे बड़ा मंच है।
भविष्य में माय भारत का लक्ष्य अपने प्रभाव को और व्यापक बनाने के लिए नई सुविधाओं व पहलों की शुरुआत करना है। यह मंच उभरते क्षेत्रों में अपनी पहुंच को व्यापक बनाने तथा शैक्षणिक संस्थानों और युवा संगठनों के साथ अपनी सहभागिता को बढ़ाने के लिए उत्सुक है। माय भारत अपने विकास का सिलसिला जारी रखते हुए युवाओं के बीच समान अवसर प्रदान करने और निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा युवा भारत का लक्ष्य मौजूदा कार्यक्रमों को एकीकृत करके, उपलब्ध संसाधनों और विशेषज्ञता का अधिकतम उपयोग करके दक्षता बढ़ाना है। यह सिर्फ एक संगठन भर नहीं, अपितु वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने का विजन है।