NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के प्रथम बैच के विद्यार्थि‍यों के साथ संवाद किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के प्रथम बैच के विद्यार्थि‍यों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे न केवल भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू हुआ है, बल्कि इसके साथ ही दोनों देशों के युवा एकजुट हुए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली का एक कैंपस खोलने की परिकल्पना फरवरी 2022 में इन दोनों ही देशों के नेतृत्व द्वारा की गई थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) और अबू धाबी शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (एडीईके) के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में इस परियोजना का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर विद्यार्थि‍यों को गुणवत्तापूर्ण या बेहतरीन उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है। इसके साथ ही यह अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी करने को भी बढ़ावा देगा। इस कैंपस में ‘ऊर्जा परिवर्तन और स्थायित्व में मास्टर्स’ के नाम से प्रथम अकादमिक कार्यक्रम इसी साल जनवरी में शुरू हुआ।