NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केन्द्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल कल बीकानेर में एनआईईएलआईटी एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे

केन्द्रीय विधि और न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल 21 फरवरी, 2024 को राजस्‍थान के बीकानेर में सरकारी डूंगर कॉलेज में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। एनआईईएलआईटी एक्सटेंशन सेंटर बीकानेर के उद्घाटन से डिजिटल कौशल और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने की प्रधानमंत्री की कल्‍पना को मजबूती मिलेगी।

एआई और एमएल, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, सोशल मोबाइल, आईओटी/उद्योग 4.0, आरपीए और 3डी प्रिंटिंग, एआर/वीआर, मेटा वर्स आदि जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में पाठ्यक्रमों की एक विविध श्रृंखला, एनआईईएलआईटी ओ लेवल, ए स्तरीय पाठ्यक्रमों के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण/इंटर्नशिप और संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

एनआईईएलआईटी एक्सटेंशन सेंटर बीकानेर को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के वित्त पोषण समर्थन के साथ परियोजना के तहत शहर में निम्नलिखित दो प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है, जिसका कुल बजट परिव्यय 7.05 करोड़ रुपये है।

सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर: यह स्थान कॉलेज की पहली मंजिल पर है, जो लगभग 3240 वर्ग फुट में फैला है। इसमें 62 छात्रों की कुल क्षमता वाली तीन कंप्यूटर लैब और 35 सीटों वाली कक्षा शामिल है।
इनोवेशन सेंटर, महाराजा गंगा सिंह (एमजीएस) यूनिवर्सिटी, बीकानेर: यह सेंटर इनोवेशन सेंटर, महाराजा गंगा सिंह (एमजीएस) यूनिवर्सिटी, बीकानेर के भवन से भी संचालित होगा, जो लगभग 2360 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करेगा। यहां कुल मिलाकर छह कक्षाएं हैं जिनमें 120 छात्रों के बैठने की क्षमता है और दो कंप्यूटर लैब हैं जिनमें 100 छात्र आधुनिक अध्‍ययन का अनुभव ले सकते हैं।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी), एमईआईटीवाई की एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसायटी है और अपने डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रमों यानी बी.टेक/एम.टेक, एमसीए, बीसीए, सूचना सुरक्षा/क्लाउड कंप्यूटिंग/डेटा साइंस/आईओटी आदि में पीजी डिप्लोमा, और उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल आधारित दीर्घकालिक/अल्पकालिक प्रमाणपत्र कार्यक्रम की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से आईईसीटी के क्षेत्र में मानव संसाधनों के कौशल विकास और क्षमता निर्माण में लगी हुई है ताकि छात्रों को प्रमुख उद्योगों की कार्य प्रणालियों और कौशल के आवश्यक ज्ञान से लैस करने के लिए लाइव परियोजनाओं और व्यावहारिक प्रशिक्षण का अनुभव प्रदान करने के अलावा उपयोगी कार्य में लगाया जा सके।

एनआईईएलआईटी के पास पूरे देश में 50 स्वयं के केंद्र और 700+ मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण भागीदारों और 9000+ सुविधा केंद्रों का एक विस्तृत नेटवर्क है। यह राष्ट्रीय परीक्षा निकाय में से एक है, जो गैर-औपचारिक क्षेत्र में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संस्थानों/संगठनों को मान्यता देता है। बीकानेर में एनआईईएलआईटी विस्तार केंद्र के उद्घाटन के साथ, पूरे भारत में एनआईईएलआईटी केंद्रों और विस्तार केंद्रों की कुल संख्या 51 तक पहुंच जाएगी। वर्तमान में राजस्थान राज्य में एनआईईएलआईटी का केंद्र केकड़ी जिले में है जहां यह आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में उभरती प्रौद्योगिकियों में विभिन्न कौशल आधारित कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के साथ-साथ बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान) पाठ्यक्रम की पेशकश कर रहा है।