नितिन गडकरी ने कर्नाटक के बेलगावी में 7,290 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

कर्नाटक में आधुनिक सड़क कनेक्टिविटी को बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 7,290 करोड़ रुपये के कुल निवेश या लागत वाली 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

यह समारोह आज कर्नाटक के बेलगावी में कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री श्री सतीश जारकीहोली जी, सांसदों, एमएलसी, विधायकों, और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्‍न हुआ।

व्‍यापक रूपांतरकारी बदलाव लाने वाली ये सड़क पहल इस क्षेत्र को विश्वस्तरीय नेटवर्क में एकीकृत कर देंगी जिससे यहां आर्थिक विकास की गति तेज होगी और रोजगार सृजन होगा। इस तरह की रणनीतिक परियोजनाएं न केवल कृषि और पर्यटन क्षेत्रों को काफी बढ़ावा देती हैं, बल्कि समूचे उत्तरी कर्नाटक में कनेक्टिविटी और समृद्धि बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी दर्शाती हैं।