कांग्रेस ने ममता के ऊपर हुए हमले पर उठाया सवालिया निशान, “अगर हमला हुआ था तो सीबीआई, NIA से जांच क्यों नहीं करवा रही”

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के ऊपर हुए हमले पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि अगर उनके ऊपर किसी तरह का हमला हुआ है, तो वो इसकी जांच सीबीआई, NIA या फिर CID से क्यों नहीं करवा रही है। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि इस हमले की जांच के लिए SIT का गठन भी किया जा सकता है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रही हैं, ये संदेहास्पद है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा, ‘आप साजिश की बात इसलिए कर रही हैं ताकि पब्लिक की सहानुभूति हासिल की जा सके। आखिर पुलिस, सीसीटीवी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज निकालिए और सच्चाई पूरी तरह से सामने आ जाएगी।’ इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं और उन पर किसी भी तरह का हमला नहीं हो सकता।

इसी बीच टीएमसी संसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से बात की। उन्होंने बताया कि जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैन रोकी

ममता के ऊपर हुए हमले से आहात टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैन रोकी और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ममता बनर्जी के ऊपर हमला एक खास साज़िश के तहत किया गया है।

ममता से नहीं मिल पाए बीजेपी के लीडर

ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद विपक्षी नेता भी उनका हालचाल जानने में जुटे हैं। बुधवार शाम ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता बनर्जी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। वहीं गुरुवार सुबह बीजेपी लीडर तथागत रॉय भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। हालांकि उन्हें एंट्री ही नहीं दी गई। तथागत रॉय ने कहा, ‘हम ममता बनर्जी से मिलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसकी वजह यह है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। हमने अरूप विश्वास जी से मुलाकात की है और ममता बनर्जी को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।’