प्रधानमंत्री ने पिछले सात वर्षों में आयुष्मान भारत द्वारा सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में आए परिवर्तन पर एक लेख साझा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के एक लेख को साझा किया। इस लेख में पिछले सात वर्षों में आयुष्मान भारत द्वारा लाए गए परिवर्तन को दर्शाते हुए जानकारी दी गई है कि किस प्रकार से यह एक वादे से लेकर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
पीएमओ इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया:
“आयुष्मान भारत 7- एक वादे से लेकर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए जन आंदोलन तक।
केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा का यह लेख पढ़ें और जानें कि यह परिवर्तन किस प्रकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार के संकल्प का प्रमाण है और हम कितने आगे बढ़ चुके हैं!”
Ayushman Bharat at 7 – from a promise to a people's movement for universal health coverage.
Read this article by Union Minister Shri @JPNadda to know how this transformation stands as a testament to the government's resolve to protect every citizen's health and how far we have… https://t.co/FXX3BpUhEW
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2025