NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पचासा लगाने के बाद विराट ने ईशान किशन को क्यों कहा अपना बैट पूरा उठाओ

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच का बदला लेते हुए 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इंग्लैंड को 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले ओवर में बिना खाता खोले केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था, इसके बाद ईशान और विराट के बीच 94 रनों की तेज साझेदारी हुई और इस तरह से टीम इंडिया की जीत की नींव रखी गई। ईशान 56 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम इंडिया को जीत नजर आने लगी थी। विराट 73 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद ईशान किशन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की।

ईशान किशन ने कहा ‘पचासा जड़ने के बाद मैंने अपना बैट उठाकर ज्यादा सलामी नहीं दी थी, लेकिन विराट भाई आए और उन्होंने मुझसे कहा अपना बैट मैदान के चारों तरफ दिखाओ, हर किसी को दिखाओ, यह तुम्हारा पहला मैच है। तब मैंने विराट भाई का ऑर्डर माना और अपने बैट से मैदान के चारों ओर सलामी दी।’ ईशान ने आगे कहा, ‘विराट भाई की एनर्जी से मैच करना बहुत मुश्किल है, वह जिस तरह से मैदान पर एनर्जी लेकर आते हैं वह अविश्वसनीय है। विराट भाई ने मुझसे कहा था टॉप इनिंग। विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करना एकदम अलग होता है, आप उनसे काफी कुछ सीख सकते