हमारी इकॉनमी कुछ ही सालों में हो जाएगी सबसे अच्छी : राजीव कुमार
भारत की आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी के बीच में बद से बदतर होती जा रही है। भारत की इकॉनमी इसी दौरान शून्य से निचे नेगेटिव में भी गई। भारत की इस आर्थिक मंदी के काऱण विपक्ष लगातार मोदी सरकार के ऊपर हमलावर रहा है। लेकिन इस बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारत के लोगों को खुशखबरी दी है। बतौर राजीव कुमार अगर भारत साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का उपयोग हर सेक्टर से करे तो आने वाले सालों में भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया में टॉप पर होगी।
Indian economy will be among top economies in the world in next few years using science, technology, & innovation in all sectors, bouncing back soon from after-effects of COVID-19: NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar (file photo) pic.twitter.com/IfrxLSlAmP
— ANI (@ANI) December 7, 2020
डिजिटल इंडिया का सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया को लेकर हमेशा से मौखिक रहे हैं। उनका भी मानना है कि डिजिटली मजबूत होकर भारत आगे बढ़ता चला जाएगा। उन्होंने ये बाते कई अवसर पर दोहराई है।
कल प्रधानमंत्री करेंगे IMC इंडिया को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को सम्बोधित करेंगे। इसबार IMC ने अपना थीम ‘इंक्लूसिव इनोवेशन स्मार्ट, स्मार्ट, सिक्योर ,सस्टेनेबल रखा है
PM Modi will give the inaugural address at the virtual India Mobile Congress (IMC) 2020 tomorrow. The theme for IMC 2020 is "Inclusive Innovation – Smart, Secure, Sustainable”: Prime Minister's Office pic.twitter.com/50XBSvqPHN
— ANI (@ANI) December 7, 2020