क्या कम होंगी पेट्रोल – डीजल की कीमत? जानिए इस सवाल पर क्या कहा अनुराग ठाकुर ने
निचले सदन कहे जाने वाले लोकसभा में आज भी विपक्ष ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, जदयू समेत कई दलों ने सरकार से पूछा कि पेट्रोल डीजल की दामों में कमी कब आएगी।
इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार पेट्रोल और डीजल के ऊपर में टैक्स लगाती है, ऐसे में दाम पर लगाम लगाने का एक ही तरीका है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के तरफ से इस पर लगाए जाने वाले कर में कटौती करनी होगी, जिसके बाद ही इसके दामों को नियंत्रित किया जा सकता है।
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मिथुन रेड्डी ने इस पर कहा, ‘‘मेरा सीधा सवाल था कि सरकार कीमतों को कम करने के लिये क्या कदम उठा रही है और क्या इसे जीएसटी के दायरे में लाया जायेगा?’’
सरकार की सहयोगी जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जब जीएसटी लाया गया था तब अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कर ढांचा था, इसलिये ‘एक राष्ट्र, एक कर’ की व्यवस्था के तौर पर जीएसटी लाया गया था.