NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात में नहीं करने देंगे भारत बंद : विजय रुपानी

गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता विजय रुपानी ने कहा है कि वे किसानों द्वारा बुलाए गए बंद का प्रभाव गुजरात पर नहीं पड़ने देंगे। विजय रुपानी ने कहा कि गुजरात भारत बंद का सपोर्ट नहीं कर रहा है, अगर कोई दुकाने या अन्य किसी चीज़ को जबरदस्ती बंद करने का प्रयास करेगा, तो उसके ऊपर स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा।

किसानों ने बुलाया है भारत बंद

किसानों के तरफ से कल यानी कि 8 दिसम्बर को भारत बंद बुलाया गया है। मालूम हो कि इस बंद का समर्थन लगभग देश के तमाम विपक्षी दलों के द्वारा किया गया है। किसान संगठन और विपक्षी दलों के अलावा कुछ टैक्सी यूनियंस और ऑटो यूनियंस ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

तृणमूल कांग्रेस बंद के खिलाफ

आज की सबसे चौकाने वाली खबर तब आई जब टीएमसी नेता के तरफ से कहा गया कि वे इस बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं। टीएमसी नेता सौगत राय ने बयान देते हुए कहा कि हम किसानों के साथ है, लेकिन बंद का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि बंद हमारे विचारधारा के खिलाफ है।