अमित शाह और जेपी नड्डा कल रात अचानक क्यों पहुँच गए कोलकाता, नेताओं से की मैराथन बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के सिलसिले में असम गए हुए थे। वे कल देर रात को अचानक से कोलकाता पहुँच गए। यहाँ पर उन्होंने भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के साथ देर रात तक मैराथन बैठक की। उन नेताओं में बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे।
क्या बताई जा रही ही वजह
कई सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक़ इस मुलाक़ात की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है; तीसरे चरण में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरी असंतष्टि नज़र आ रही है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह इसी के निपटारे के लिए कोलकाता आए हैं।
क्योंकि हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय के समक्ष भी जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ है। हुगली में विक्षुब्धों ने भाजपा दफ्तर को बंद कर दिया। तृणमूल से आए नेताओं को टिकट देने को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उसके मद्देनजर पहुंचे हैं।
वहीं अगर बात की जाए इस मीटिंग की दूसरी वजहों की तो बताया जा रहा है कि शाह और नड्डा ने यहाँ पर भाजपा नेताओं के साथ पहले चरण की रणनीति और बाकी चरणों में सीटों के बँटवारे को लेकर मंत्रणा की गई है।
जीएसटी क्षतिपूर्ति की अनुमानित 1.10 लाख करोड़ रुपये (100 फीसदी) राशि जारी कर दी गई