Breaking News
राहुल ओव्हाळ के नेतृत्व में मिलिंद जी दिवे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के शिरूर लोकसभा क्षेत्र के मतदार संघ ने आनेवाले खेड आळंदी विधानसभा के अध्यक्ष पद पर मिलिंद जी दिवे की नियुक्ति की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्र के जाने – माने युवा नेता राहुल ओव्हाळ ने किया। जिला अध्यक्ष हूगलेश भाई चलवादी के द्वारा इनको नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राहुल ओव्हाळ, हूगलेश भाई चलवादी हरीशजी डोळस, रमेश गायकवाड और सूरज जी गायकवाड उपस्थित थे।

मौके पर राहुल ओव्हाळ ने कहा कि उनके और उनके साथियों का पहला काम पुरे महाराष्ट्र में बहुजन समाज पार्टी को मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि वे बहनजी मायावती के विचारों से प्रभावित होकर बसपा में शामिल हुए हैं, उनका काम अब प्रदेश भर में पार्टी को मजबूत करना और बहनजी के विचारों का प्रचार – प्रसार करना है।