NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सत्यपाल मलिक ने बता दिया, चुप्पी एक लावे की तरह होती है, जो कभी भी फुट सकती है

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक लगातार केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने किसानों के समर्थन में भी अपने विचार रखें। उनका बोलना साबित करता है कि जन – प्रतिनिधि अथवा नौकरशाही के लोगों की चुप्पी खतरनाक होती है, ये के लावे की तरह होती है, जो कभी भी फुट सकती है। वो कहते हैं न “किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए”