NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्र सरकार मंजूरी दे तो तीन महीने में पूरी दिल्ली को टीका लगा देंगे : मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सक्षम है, अगले तीन महीने में पुरे दिल्ली के लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार उन्हें इजाजत दे तो वे अगले तीन महीने में, दिल्ली के तमाम 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगा देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी संभव है, जब सीधे टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगाने की छूट हो।

केजरीवाल ने इसके साथ ही लोगों से कोरोना टीके की खुराक लेने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि मैं उन तमाम लोगों से कोरोना टीका लगवाने का अनुरोध करता हूँ, जो इसके पात्र है। अभी फिलहाल 30 से 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन दिल्ली में रोजाना हो रहा है। इसे हम बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन तक ले जा सकते हैं। अगले कुछ दिनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देंगे। टीकाकरण की अवधि भी बढ़ाकर रात 9 बजे तक की जाएगी।

केजरीवाल ने लोगों से कहा कि कोरोना टीके को लेकर किसी भी आशंका को रखने की जरुरत नहीं हैं। उन्होंने और उनके माता – पिता ने भी कोरोना टीका लगाया है। केंद्र ने टीकाकरण को लेकर काफी नियम लागु किए हैं। अब इस प्रकिया को सरल बनाने की आवश्यकता है। कोरोना टीकाकरण को शुरू हुए दो महीने हो चुके हैं, अब सरकार को इसे पूरी तरीके से खोल देना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली में 17 मार्च को 500 से ज़्यादा कोरोना के केस मिले थे। एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 3000 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है। सरकार कुछ इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू करने पर फैसला ले सकती है।


सत्यपाल मलिक ने बता दिया, चुप्पी एक लावे की तरह होती है, जो कभी भी फुट सकती है


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp