NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कलाकारों के भरोसे बंगाल चुनाव, BJP और TMC  दोनों दाव

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा द्वारा बंगाल विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से अधिक फिल्मी कलाकारों को उम्मीदवार बनाए जाने से इसमें ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का लग गया है। इसे लेकर टॉलीवुड दो धड़े में भी बंट गया है। तृणमूल ने उत्तरपाड़ा सीट से कांचन मल्लिक, बांकुड़ा से सायंतिका बनर्जी, कृष्णनगर से कौशिनी मुखर्जी, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती, मेदिनीपुर से जून मालिया और आसनसोल दक्षिण से सायोनी घोष को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने बेहला पूर्व से पायल सरकार, बेहला पश्चिम से श्राबंती चटर्जी, चंडीतल्ला से यश दासगुप्ता, खड़गपुर से हिरन चटर्जी, भवानीपुर से रूद्रनील घोष, मयनागुड़ी से कौशिक राय व बरानगर से पर्णो मित्रा को बतौर उम्मीदवार उतारा है।

गौर करने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी सीट पर किसी फिल्म कलाकार के खिलाफ फिल्मी कलाकार को नहीं उतारा गया है। चूंकि भाजपा के उम्मीदवारों की अभी पूरी सूची जारी नहीं हुई है इसलिए आने वाले दिनों में कुछ और कलाकारों को चुनावी मैदान में देखा जा सकता है। इनमें हिंदी व बांग्ला फिल्मों के चर्चित अभिनेता मिथुन चक्रवती भी शामिल हैं, जो पिछले दिनों कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। सारे फिल्मी कलाकार अपने नाम की घोषणा होने के साथ ही चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुट गए हैं।